नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा एनसीआर में तेजी से बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए नोएडा के सेक्टर 93a स्थित ट्विन टावर (Twin Towers Sector 93A Noida) का मलबा तोड़ने और हटाने का काम रोक दिया गया है. वहां काम करने वाले मजदूरों को छुट्टी दे दी गई है. चंद मजदूर वहां स्क्रैप हटाने का काम कर रहे हैं, उन्हें भी एक या दो दिन में हटा दिया जाएगा. बहुचर्चित इमारत ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया गया था और एडिफिस कंपनी को 3 महीने के अंदर मलबा हटाने का काम दिया गया. ध्वस्तीकरण के बाद नोएडा प्राधिकरण ने कुछ दिनों के लिए मलबा हटाने के काम रोक दिया था.
अग्रिम आदेश तक ट्विन टावर का मलबा हटाने पर लगी रोक
एक बार फिर से ट्विन टावर का मलबा हटाने का काम रोक दिया गया (Twin tower debris removal work stopped) है. दीपावली के बाद नोएडा एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण का ग्रॉफ काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने किसी भी तरह के निर्माण और ध्वस्तीकरण के काम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. इस फैसले से करीब ढाई सौ मजदूरों की नौकरी चली गई है.