नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर गलत दिशा में चल रहे ट्रक की वजह से लोगों की जिंदगी खतरे में आ गई. ट्रक एलपीजी गैस के सिलेंडरों से लदा था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. राहत की बात है कि वक्त रहते ही इस ट्रक की जानकारी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम को हो गई. जिसके बाद ट्रक को रोककर उसका चालान किया गया. हालांकि, इस बीच ट्रक 4 किलोमीटर तक गलत दिशा में दौड़ चुका था.
सीसीटीवी देखते ही हरकत में आई टीम:घटना नोएडा और गाजियाबाद के बीच का बताया जा रहा है. सेक्टर 62 के पास से एक ट्रक को सीसीटीवी में यू टर्न लेते हुए देखा जा सकता है. यह फुटेज मंगलवार का है. इसके बाद सिलेंडर से भरा हुआ यह ट्रक गलत दिशा में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दौड़ता रहा. अगर इसके सामने कोई तेज गति से गाड़ी आ जाती तो वह हादसे का शिकार हो सकती थी. ट्रक चालक को इस बात की परवाह नहीं थी. हालांकि, सीसीटीवी में देखते ही हाईवे की टीम हरकत में आई और पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंच गई. ट्रक को विजयनगर के पास रुकवाया गया और वहां पर उसका चालान किया गया.