दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली निगम उपचुनावः त्रिलोकपुरी सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला - त्रिलोकपुरी वार्ड निगम उपचुनाव

दिल्ली के त्रिलोकपुरी वार्ड में आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है, जबिक इस वार्ड को कांग्रेस गढ़ माना जाता रहा है. यहां आप के टिकट पर विजय कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने ओम प्रकाश को मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने बाल किसन बाली को उमीदवार बनाया है.

trilokpuri ward corporation by election
त्रिलोकपुरी वार्ड उपचुनाव

By

Published : Feb 28, 2021, 9:17 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम का त्रिलोकपुरी वार्ड शुरू से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है. 2017 नगर निगम चुनाव में यह वार्ड वार्ड कांग्रेस के पास से निकल कर आम आदमी पार्टी के पास चली गईं. 2020 विधानसभा चुनाव में त्रिलोकपुरी वार्ड से आम आमदी पार्टी के पार्षद रोहित कुमार ने विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की, जिसके बाद से यह सीट खाली है और इस पर उपचुनाव हो रहे हैं.

त्रिलोकपुरी सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला

1997 नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर परवीन मैसी ने जीत दर्ज कर लगातार दो बार निगम पार्षद रहीं. परवीन मैसी के बाद लगातार 2 बार अंजना पारचा ने कांग्रेस की टिकट पर जीत कर निगम पार्षद बनीं.

यह भी पढ़ेंः-गर निगम की पांच सीटों पर उपचुनाव आज, 26 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

जातीय समीकरण

बता दें कि त्रिलोकपुरी सीट पर वाल्मीकि और गुजराती समाज का वर्चस्व है. इसके अलावा यूपी, पूर्वांचली, मुस्लिम, समाज के लोग भी हैं. इस वार्ड में की सबसे बड़ी समस्या साफ-सफाई की है. इसके अलावा क्षेत्र में पार्कों के रखरखाव की भी कमी है. गलियां टूटी हुई है और नालियां जाम है. साथ ही आवारा पशुओं से भी लोग परेशान रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः-MCD उपचुनाव: मैदान में 26 उम्मीदवार, वोट जरूर दें

त्रिकोणीय मुकाबला

त्रिलोकपुरी वार्ड में आप, कांग्रेस और बीजेपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तीनों पार्टियों ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के टिकट पर विजय कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने ओम प्रकाश को मौका दिया है, जबकि कांग्रेस ने बाल किसन बाली को उमीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details