नई दिल्लीःरविवार कि सुबह अचानक मौसम ने करवट बदली और कहीं राहत तो कहीं आफत लेकर आई. राजधानी दिल्ली में आई तेज आंधी से कई पेड़ उखड़ गए. पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में मैक्स अस्पताल के सामने पेड़ उखड़ कर बीच सड़क पर गिर गया है.
तेज बारिश और आंधी से राजधानी की सड़कों पर गिरे पेड़ - heavy rain in delhi
राजधानी दिल्ली में आंधी व तेज बारिश की वजह से कई जगह पेड़ उखड़ गए. जिसके कारण सड़कों पर आवागमन थम गया. अभी लॉकडाउन है जिसके कारण स्थानीय लोगों ने ही पेड़ को काटकर रास्ते से हटाया, जिससे आवागमन फिर से शुरू हो पाया.
राजधानी की सड़कों पर गिरे पेड़
वहीं प्रसाशन की ओर से पेड़ को हटाने कोई नहीं आया. बीच सड़क पर पेड़ के गिरे होने की वजह से सड़क पर हादसा हो सकता है.
वहीं वसंत कुंज इलाके के चर्च रोड पर एक बड़ा पेड़ रोड के बीचो बीच गिर गया, जिसके चलते रास्ता पूरी तरीके से बंद हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने यहां पेड़ को हटाने की कोशिश शुरू कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को उतना जरूर हटा दिया गया कि अब यहां से गाड़ियां गुजर सकती हैं.