नई दिल्ली/गाजियाबादः कमिश्नरेट सिस्टम में तब्दील होने के बाद से पुलिस व्यवस्था में लगातार नए-नए बदलाव किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाजियाबाद में 10 इंस्पेक्टर और 32 सब इंस्पेक्टर्स के तबादले किए गए (Transfer of 10 Inspectors and 32 Sub Inspectors in Ghaziabad) हैं. उनके कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. माना जा रहा है कि कानून व्यवस्था में अतिरिक्त सुधार के लिए एक ठोस कदम उठाया गया है.
बता दें कुछ समय पहले ही गाजियाबाद में कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है, जिसके बाद पुलिस व्यवस्था में काफी तब्दीलियां देखने को मिली हैं. अब जिले में डीसीपी और एसीपी लेवल के अधिकारी व्यवस्था को संभाल रहे हैं और इनके मुख्य अधिकारी कमिश्नर हैं. इसी कड़ी में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए अन्य कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिसमें शाम के समय 10 इंस्पेक्टर और 32 सब इंस्पेक्टर के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया है. इनमें से 32 सब इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में थे जिन्हें अलग-अलग जगह पर तैनाती दी गई है.