दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Viral Video: नोएडा में काली गाड़ियों में रील बनाकर उड़ाई गई ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, सामने आया एलविश यादव कनेक्शन! - बिग बॉस कंटेस्टेंट एलविश यादव

नोएडा में काली गाड़ियों में रील बनाकर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तीन गाड़ियां सीज की हैं.

Traffic rules were flouted by making reels
Traffic rules were flouted by making reels

By

Published : Aug 7, 2023, 11:07 PM IST

काली गाड़ियों की रील हुई वायरल

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली एनसीआर से अक्सर ही ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ाकर रील बनाने की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ नोएडा में जहां से काली स्कॉर्पियो के काफिले की रील सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस वीडियो में कई गाड़ियां दिखाई दे रही है जो तरह तरह के स्टंट आदि कर रही हैं. साथ में ऐसा करने वाले युवा भी इसमें देखे जा सकते हैं. इसका बिग बॉस कंटेस्टेंट एलविश यादव से कनेक्शन भी सामने आया है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिखे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की. इस मामले में तीन वाहन सीज किए जा चुके हैं और शेष वाहनों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. यह वीडियो एक्सप्रेसवे के किनारे बनाया गया था. इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक अपने साथियों से काले रंग की गाड़ियों को लेकर आने का आह्वान करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक बिग बॉस कंटेस्टेंट एलविश यादव के पक्ष में लोगों को बुलाते और सपोर्ट करने की अपील करते हुए दिखा.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में रील बनाने के चक्कर में बुजुर्ग ने पेट्रोल से धोई गाड़ी, पुलिस कर रही पूछताछ

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट की मीडिया सेल ने बताया कि सोमवार को थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर काले रंग की गाडियों (स्कोर्पियों, वर्ना आदि) में सवार होकर सनरूफ व खिडकियों से बाहर निकलकर कुछ युवकों के रील बनाने की सूचना प्राप्त हुई. इसके बाद कार्रवाई करते हुए तीन गाड़ियों को सीज किया गया. अन्य वाहनों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-Watch : चलती थार के बोनट पर बैठकर बनवाई रील, अब करना पड़ रहा पुलिस कार्रवाई का सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details