नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली एनसीआर से अक्सर ही ट्रैफिक नियमों की धज्जी उड़ाकर रील बनाने की खबरें आती रहती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ नोएडा में जहां से काली स्कॉर्पियो के काफिले की रील सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. इस वीडियो में कई गाड़ियां दिखाई दे रही है जो तरह तरह के स्टंट आदि कर रही हैं. साथ में ऐसा करने वाले युवा भी इसमें देखे जा सकते हैं. इसका बिग बॉस कंटेस्टेंट एलविश यादव से कनेक्शन भी सामने आया है.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिखे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की. इस मामले में तीन वाहन सीज किए जा चुके हैं और शेष वाहनों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है. यह वीडियो एक्सप्रेसवे के किनारे बनाया गया था. इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक अपने साथियों से काले रंग की गाड़ियों को लेकर आने का आह्वान करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक बिग बॉस कंटेस्टेंट एलविश यादव के पक्ष में लोगों को बुलाते और सपोर्ट करने की अपील करते हुए दिखा.