नई दिल्ली/नोएडा:पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा सोमवार को यातायात माह नवंबर के अंतर्गत ट्रैफिक पुलिस सक्रिय (Traffic police seen active in traffic month) दिखी. इस दौरान लोगों को सड़क दुर्घटनाओं व इससे होने वाली मृत्यु के बारे में अभियान चलाकर जागरूक किया गया. इसी क्रम में पुलिस की रोड सेफ्टी द्वारा लेबर चौक सेक्टर 58 में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं उन्हें इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया.
यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा रजत बिहार सोसाइटी में आरडब्लूए एवं अन्य के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उनका पालन करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा सेक्टर 12/22/56 तिराहे पर भी अभियान चलाकर जागरूक करने के साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के चालान भी काटे गए.
इसके अतिरिक्त कस्बा सूरजपुर एवं तिलपता गोलचक्कर पर एलईडी स्क्रीन वैन पर वीडियो दिखाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर ट्रैफिक पुलिस कि ओर से कार्रवाई भी की गई जिसके अंतर्गत सैकड़ों चालान भी काटे गए जिसका विवरण इस प्रकार है-