जब ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग में एक महिला को शराब के नशे में पाया तो महिला ने पुलिसकर्मियों के साथ हंगामा किया, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. पूरी घटना सफदरजंग एनक्लेव थाना इलाके के हौज खास विलेज की थी.
ट्रैफिक पुलिस के साथ उलझ गई नशे में धुत महिला शराब पी रखी थी महिला
इस पूरे मामले में डीसीपी ट्रैफिक का कहना है कि जब ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने महिला को रोका जो कि शराब पी रखी थी तो वह पुलिसकर्मियों के साथ हंगामा और दुर्व्यवहार करने लगी. तब हमने इसकी शिकायत सफदरजंग एन्क्लेव थाना पुलिस को दी. फिर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली है.
वीडियो आया सामने
दरअसल, इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें देखा गया था कि एक युवती जमकर पुलिसकर्मियों के बीच बवाल काट रही है. यह वीडियो दिल्ली के हौज खास विलेज का निकला था. दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग में महिला को शराब के नशे में पाया और चालान कर दिया. साथ ही उसकी गाड़ी को भी जब्त कर दिया, तो महिला चालान होते ही ट्रैफिक पुलिस पर भड़क गई और वह सड़क पर हंगामा मचाने लगी और ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाना शुरू कर दिया.
महिला ने किया हंगामा
उसने कई बार पुलिसकर्मियों को गाली दी. कई मिनट के दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें एक महिला हंगामा करती नजर आ रही थी. वहीं पुलिसकर्मी, महिला को समझाते हुए नजर आ रहे थे. मैडम आप ने शराब पी रखी. आपके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं है, लेकिन बार-बार एक ही चीज कह रही थी कि तू मेरे साथ छेड़खानी करेगा मैं तुझे बताऊंगी. पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई थी. उसके उसी मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.