नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के अलावा तमाम जगहों से आने वाली डग्गामार बसों का ठिकाना बना है. यहां डग्गामार बसें आती है और सवारियां लेकर निकल जाती हैं. इन बसों के कारण यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ता है. इसे लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एआरटीओ विभाग जागा है.
दरअसल बुधवार को ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर एक विशेष अभियान चलाकर 10 डग्गामार बसों को परिवहन विभाग ने जब्त कर लिया. इसके साथ गलत साइड से आने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एआरटीओ शैलेंद्र ने कहा कि समय-समय पर ऐसी बसों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. जो वाहन परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.