दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ट्रैफिक और परिवहन विभाग ने चलाया विशेष अभियान, 10 बसों को किया जब्त - Greater Noida Expressway

नोएडा में बुधवार को डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाकर ट्रैफिक और परिवहन विभाग ने 10 बसों को किया जब्त कर लिया. सवारियां लेने के लिए यहां खड़ी होने वाली इन बसों के चलते जाम लग जा रहा था.

Traffic and Transport Department seized 10 buses
Traffic and Transport Department seized 10 buses

By

Published : Aug 2, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दिल्ली के अलावा तमाम जगहों से आने वाली डग्गामार बसों का ठिकाना बना है. यहां डग्गामार बसें आती है और सवारियां लेकर निकल जाती हैं. इन बसों के कारण यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों को परेशानी की सामना करना पड़ता है. इसे लेकर लगातार शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन और एआरटीओ विभाग जागा है.

दरअसल बुधवार को ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर एक विशेष अभियान चलाकर 10 डग्गामार बसों को परिवहन विभाग ने जब्त कर लिया. इसके साथ गलत साइड से आने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एआरटीओ शैलेंद्र ने कहा कि समय-समय पर ऐसी बसों के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. जो वाहन परिवहन नियमों का उल्लंघन कर रहे होते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है.

यह भी पढ़ें-तेज रफ्तार डीटीसी बस डिवाइडर से टकराने के बाद फुटपाथ पर चढ़ी, बाल बाल बचे यात्री

नोएडा में बसों की संख्या 3,700:नोएडा में कुल पंजीकृत वाहनों की संख्या 8,36,592 है. इनमें से बसों की संख्या 3,700 है. नोएडा में सवारियां लेने के लिए ऐसी डग्गामार बसों के चालकों ने महामाया फ्लाईओवर को अपना पॉइंट बनाया हुआ था. एआरटीओ के कार्रवाई के बाद यमुना एक्सप्रेस वे का जीरो पॉइंट इन डग्गामार बसों का नया ठिकाना बन गया था. इससे यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता था, जिसे दूर करने के लिए यह कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें-विपक्ष के मणिपुर दौरे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कसा तंज, कहा विपक्ष के लिए मणिपुर बस राजनीतिक मुद्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details