नई दिल्ली: मयूर विहार इलाके में लगने वाला साप्ताहिक बुध बाजार, पिछले हफ्ते स्थानीय पार्षद किरण वैध की शिकायत के बाद बंद करवा दिया गया था. जिसके बाद व्यापारियों ने हंगामा किया और कहा कि अगर बाजार नहीं लगेगा तो उनकी रोजी-रोटी छिन जाएगी.
स्थानीय व्यापारियों ने किया विरोध प्रदर्शन स्थानीय निगम पार्षद किरण वैध ने शिकायत की कि उनके वार्ड में साप्ताहिक बुध बाजार अवैध रूप से लगाया जा रहा है और बाजार में कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हैं जो अवैध वसूली कर बाजार को रोड पर लगवा रहे हैं.
व्यापारियों ने जताया विरोध
पिछले कुछ दिनों बाजार में लूटपाट और एक युवक को चाकू मारकर घायल करने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. त्रिलोकपुरी में साप्ताहिक बाजार ना लगाने देने पर बाजार के व्यापारियों ने मयूर विहार थाने पर प्रदर्शन किया और मांग की कि बाजार को दोबारा लगाने की अनुमति दें.
प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना है कि 'हम पिछले कई सालों से बाजार लगा रहे हैं, अगर अब बाजार नहीं लगता तो उनके सामने परिवार को पालने की समस्या खड़ी हो जाएगी परिवार को पालना मुश्किल हो जाएगा.