दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: ट्रेड फैक्ट्री लाइसेंस का निशुल्क नवीनीकरण करा सकेंगे व्यापारी

दिल्ली में व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने ट्रेड हेल्थ और फैक्ट्री लाइसेंस का निशुल्क नवीनीकरण कराने का फैसला लिया है.

Sandeep Kapoor
संदीप कपूर

By

Published : Jun 16, 2020, 2:17 AM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने व्यापारियों को एक बड़ी राहत दी है. अब व्यापारी 31 मार्च 2021 तक ट्रेड फैक्ट्री और हेल्थ ट्रेड लाइसेंस का निशुल्क नवीनीकरण करा सकेंगे.

ट्रेड फैक्ट्री लाइसेंस का निशुल्क नवीनीकरण
कोरोना के कारण लिया गया फैसला

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से कोरोना महामारी कर कारण व्यापारियों के व्यापार पर खासा फर्क पड़ा है. व्यवसाय पूरी तरह से ठप हो चुका है. इसलिए व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने 31 मार्च 2021 तक ट्रेड, फैक्ट्री और हेल्थ ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण निशुल्क करने का फैसला किया है. इसके लिए मेयर से भी मंजूरी मिल गई है.


लंबे समय से उठ रही थी मांग

आपको बता दें कि व्यापारियों द्वारा ट्रेड हेल्थ लाइसेंस के नवीनीकरण शुल्क माफ करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. अब व्यापारियों के हित को ध्यान में रखते हुए पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने ट्रेड हेल्थ और फैक्ट्री लाइसेंस का नवीनीकरण शुल्क को हटा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details