दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार प्रसार के लिए गौतम बुद्ध नगर में निकाली गई मशाल रैली

नोएडा में मंगलवार को मशाल रैली निकालकर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का प्रचार-प्रसार किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सम्मानित किया.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स

By

Published : May 16, 2023, 6:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को मशाल रैली निकाली गई. जिसका जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सरोवर पोर्टिको गौर सिटी स्टेडियम में भव्य स्वागत किया. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का पालन किया जाएगा. गौतम बुद्ध नगर में इसका आयोजन 25 मई से लेकर 3 जून तक किया जाएगा.

इस आयोजन में लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे. इन खेलों का आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय व शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में किया जाएगा. इसको लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ स्थानीय खिलाड़ियों को भी प्रशासन ने आमंत्रित किया है.

जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों एवं जनसामान्य का आह्वान करते हुए कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के महा आयोजन में ज्यादा से ज्यादा शामिल हो. इसमें खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का पालन किया जाएगा. यह आयोजन बच्चों में खेल भावना को जागृत करेगा. उन्होंने कहा कि आयोजन से बच्चों में खेल भावना पैदा होगी और वह मेजबान व आयोजकों के रूप में जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, सीएम ने दिये सीआईडी जांच के आदेश

यहां से गुजरी मशाल रैलीःगौतम बुद्ध नगर में पहुंची मशाल रैली गौर सिटी स्टेडियम से शुरू होकर लोटस वैली स्कूल, सर्वोत्तम स्कूल, डीपीएस वर्ल्ड स्कूल, भारत राम ग्लोबल स्कूल होते हुए शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में समाप्त हुई. उसके बाद रैली को बुलंदशहर के लिए रवाना किया गया. कार्यक्रम के दौरान डीसीपी सेंट्रल नोएडा राम बदन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार, जिला युवा कल्याण अधिकारी मनीष कुमार और उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, एक शख्स की जलकर मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details