साहिबाबाद सब्जी मंडी में मिल रहा 70 रुपये प्रति किलो टमाटर नई दिल्ली/गाजियाबादः देशभर में टमाटर के भाव ने लोगों की थाली का स्वाद बिगाड़ रखा है. टमाटर का रेट एनसीआर में 200 रुपये प्रति किलो को पार कर चुका है. या फिर यूं कहें कि टमाटर आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है. जहां एक तरफ टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद की साहिबाबाद सब्जी मंडी में 70 रुपये किलो टमाटर बिक रहा है.
कृषि उत्पाद मंडी समिति, गाजियाबाद द्वारा सस्ती दरों पर लोगों को टमाटर उपलब्ध कराने के लिए काउंटर लगाए गए हैं. काउंटर पर महज 70 रुपये किलो टमाटर लोगों को बेचा जा रहा है. हालांकि एक व्यक्ति केवल एक किलो टमाटर ही इस स्टॉल से खरीद सकता है. दरअसल मंडी समिति ने यह लिमिट इसलिए लगा रखी है कि अधिक से अधिक लोगों को टमाटर मिल सके. सुबह से ही स्टॉल पर लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. हालांकि इस भीड़ को देखते हुए मंडी समिति द्वारा सुरक्षाकर्मियों की भी व्यवस्था की गई है जो कि स्टॉल के आसपास खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः Suniel Shetty : टमाटर ने बिगाड़ा सुनील शेट्टी का बजट, बढ़ते दामों पर बोले एक्टर- मैं आजकल कम खा रहा हूं
मंडी समिति के इंस्पेक्टर कोटराम वर्मा के मुताबिक साहिबाबाद मंडी के व्यापारियों के सहयोग से लोगों को ₹70 किलो टमाटर उपलब्ध कराया जा रहा है. जब तक टमाटर का रेट नॉर्मल नहीं होगा, तब तक हमारी यह पहल जारी रहेगी. हमारा प्रयास है कि लोगों को बजट में टमाटर उपलब्ध कराया जा सके. जब से टमाटर के दामों में इजाफा हुआ है तब से मंडी में स्टाल लगाकर सस्ते दामों पर टमाटर विक्रय किए जा रहे हैं. कोटराम वर्मा के मुताबिक स्टॉल लगते ही खरीदारों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है. सुबह 9:00 बजे स्टॉल लगता है जबकि दोपहर 12:00 बजे तक स्टॉक खत्म हो जाता है. डेढ़ से दो क्विंटल टमाटर हर दिन 70 रूपये किलो बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Karnataka News: बेंगलुरु में टमाटर से लदे पिकअप ट्रक को जबरन ले गए बदमाश, तीन के खिलाफ FIR