नई दिल्लीःमहात्मा गांधी की 150वीं जन्मदिन के मौके पर पुर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने एक निजी कंपनी से समझौता किया है. इसके तहत पुर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में टॉयलेट और सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.
पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी से बनेंगे टॉयलेट, ट्वीट कर सांसद गौतम गभीर ने दी जानकारी - etv bharat
सांसद गौतम गंभीर ने एक निजी कंपनी से समझौता किया है. इसके तहत पुर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में टॉयलेट और सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी.
![पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी से बनेंगे टॉयलेट, ट्वीट कर सांसद गौतम गभीर ने दी जानकारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4725480-thumbnail-3x2-image.jpg)
गौतम गभीर
सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर बताया है कि डाइकेन कंपनी के साथ मिलकर पुर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अलग अलग इलाके में टॉयलेट बनाया जाएगा. साथ ही सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन भी लगाई जाएगी. गंभीर ने बताया कि कंपनी अपने सीएसआर फण्ड से इस कार्य को करेगी.
उन्होंने जानकारी दी है कि इसके अलावा और भी कई कंपनियों से बातचीत चल रही है. जल्द ही पुर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में कई नए कार्य देखने को मिलेंगे. उन्होंने लिखा है कि पब्लिक प्राइवेट भागीदारी से बेहतर विकाश हो सकता है.