दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर में किया मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - पांडव नगर इलाके में वोटिंग

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में वोटिंग शुरू होते ही बूथ पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई. लोग काफी उत्साह में दिखे. बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने भी कृष्णा नगर वार्ड के रत्ना देवी आर्य कन्या विद्यालय में मतदान किया.

लोगों की लगी कतारें
लोगों की लगी कतारें

By

Published : Dec 4, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Dec 4, 2022, 2:08 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में वोटिंग शुरू होते ही बूथ पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गया है. लोग काफी उत्साह में दिख रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर वार्ड के रत्ना देवी आर्य कन्या विद्यालय में मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. वोट डालने के बाद डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार के काम और दिल्ली नगर निगम के कामों को देखते हुए दिल्ली के मतदाता एक बार फिर से दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे और लगातार चौथी बार दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.

वहीं, ईटीवी भारत की टीम से लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जो विकास कार्य करेगा वहीं एमसीडी पर राज करेगा. लोगों का कहना है कि स्थानीय मुद्दे और विकास के मुद्दे उनके लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया था. इससे पहले चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर कर ली थी. बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात है आसपास बैरिकेडिंग की गई है.

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर

चुनाव के दौरान वोटिंग के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए चुनाव आयोग ने 68 मॉडल पोलिंग स्टेशन (Model Polling Station) बनाए हैं. वहीं, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में 68 पिंक पोलिंग बूथ भी बनाए गए हैं.

रोहिणी से प्रशांत विहार इलाके में बनाए गए ऐसे ही एक मॉडल पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करने के लिए विशेष लाउंज बनाया गया है. वहां पर सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं ताकि वोट देने के लिए आए मतदाता सेल्फी ले सकें. मतदाताओं को चॉकलेट आदि देने की भी वहां व्यवस्था है. इतना ही नहीं अगर कोई बुजुर्ग मतदाता वहां वोट डालने आते हैं तो उन्हें सहायता देने के लिए भी वॉलिंटियर्स मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें :MCD Election 2022: चुनाव लोकतंत्र का पर्व तो मतदान केंद्र ऐसा की मन मोह ले

Last Updated : Dec 4, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details