नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में वोटिंग शुरू होते ही बूथ पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हो गया है. लोग काफी उत्साह में दिख रहे हैं. केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कृष्णा नगर वार्ड के रत्ना देवी आर्य कन्या विद्यालय में मतदान किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी. वोट डालने के बाद डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि केंद्र सरकार के काम और दिल्ली नगर निगम के कामों को देखते हुए दिल्ली के मतदाता एक बार फिर से दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे और लगातार चौथी बार दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.
वहीं, ईटीवी भारत की टीम से लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जो विकास कार्य करेगा वहीं एमसीडी पर राज करेगा. लोगों का कहना है कि स्थानीय मुद्दे और विकास के मुद्दे उनके लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सुबह 8:00 बजे से शुरू हो गया था. इससे पहले चुनाव आयोग ने पूरी तैयारियां कर कर ली थी. बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस बल तैनात है आसपास बैरिकेडिंग की गई है.