दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ठग ने OLX पर खुद को CISF जवान बताकर ठगे 20 हजार रुपये, शिकायत दर्ज - दिल्ली साइबर क्राइम

साइबर ठग नए नए पैंतरे अजमाते हुए लोगों से ठगी करते हैं. दिल्ली के विवेक विहार में एक शख्स ने खुद को सीआईएसएफ का जवान बताकर ओएलएक्स पर कार बेचने के बहाने एक युवक से 2 लाख रुपये ठगे. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शिकायत दर्ज कर ली है.

thug cheated man by calling himself cisf personnel in olx
ओएलएक्स के जरिए युवक से ठगे गए 20 हजार रुपये

By

Published : Jun 28, 2020, 10:06 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के विवेक विहार का है. जहां ऑनलाइन ओएलएक्स पर कार का विज्ञापन देकर एक युवक से 2 लाख रुपये की ठगी कर लगी गई.

ओएलएक्स के जरिए युवक से ठगे गए 20 हजार रुपये

युवक ऐसे झांसे में आया


दरअसल, विवेक विहार में रहने वाले अश्वनी सेकेंड हैंड कार खरीदने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन देख रहे थे. इस दौरान उन्हें एक कार पसंद आई. अश्वनी ने विज्ञापन पर दिए गए कार मालिक के नंबर पर संपर्क किया. कार मालिक ने अपना नाम मंजीत बताया. साथ ही उसने बताया कि वह सीआईएसएफ का जवान है, यकीन दिलाने के लिए उसने व्हाट्सएप पर आइडेंटी कार्ड की फोटो भी भेजी. उसने बताया कि उसकी पोस्टिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर है, लेकिन यहां से उसका ट्रांसफर जम्मू-कश्मीर हो गया है. जिसकी वजह से वह कार सस्ते दाम में बेचना चाहता है.

पैसे देने के बाद नहीं मिली कार

अश्वनी ने जब कार खरीदने की इच्छा जताई तो मंजीत ने उन्हें कहा कि वह 2 लाख रुपये उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दे तो उसे कार उसके घर भिजवा दी जाएगी. मंजीत की बात पर अश्वनी ने 2 लाख रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. पैसा ट्रांसफर होने के बाद भी जब कार नहीं आई. तो पीड़ित ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, लेकिन नंबर बंद हो गया था. जिसके बाद अश्वनी ने पूरे मामले की शिकायत विवेक विहार थाने में दर्ज कराई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. साइबर एक्सपर्ट से मदद ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details