नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये चोर वाहन चुराकर अपने घर ले जाते थे और उनकी नंबर प्लेट बदल दिया करते थे. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. आरोपियों ने दिल्ली के इलाकों में भी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके का है, जहां पर पुलिस ने चेतन, चीनू और विशाल नाम के तीन लोगों को पकड़ा है. तीनों गाजियाबाद की ही रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी के आधा दर्जन से ज्यादा वाहन बरामद किए हैं. इन वाहनों की नंबर प्लेट बदल दी गई थी. आरोपी चोरी के वाहनों को दिल्ली एनसीआर में बेच दिया करते थे. पुलिस ने इन्हें इंदिरापुरम में चेकिंग के दौरान पकड़ा. पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे महंगे शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे.