नई दिल्ली/गाजियाबाद: गरिमा गार्डन इलाके में एक 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिरने का वीडियो (Video of 3 storey house collapsed) सामने आया है. हालांकि हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से पास में एक बेसमेंट में खुदाई चल रही थी जिसकी वजह से मकान काफी कमजोर हो गया था. बेसमेंट में खुदाई की वजह से कई मकानों में दरारें आने की बात भी कही जा रही है. बुधवार शाम को यह मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. मौके पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम ने मामले में जांच की बात कही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद कोर्ट परिसर के हवालात में बदमाश ने बनाया था वीडियो, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
मामला गाजियाबाद में टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन इलाके का है. सिकंदरपुर रोड पर शाम के समय एक मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने का वीडियो सामने आया है. यह तीन मंजिला मकान पहले ही काफी जर्जर हालत में था. लोगों को पहले ही एहसास हो गया था कि मकान गिरने वाला है. इसके चलते लोग इस मकान से काफी दूर चले गए थे. मकान में रहने वाले लोग भी इसमें से निकल गए थे. पहले मकान का कुछ हिस्सा गिरना शुरू हुआ, जिसके बाद लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी दौरान जर्जर मकान भरभरा कर गिरा. जानकारी होने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई.
गाजियाबाद में तीन मंजिला मकान भरभरा कर गिरा मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने काह कि मामले की जांच कराई जाएगी. एसीएम चंद्रेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मकान की हालत जर्जर बताई गई है. कहा कि इस मकान में रहने वाले परिवार के अलावा एक अन्य मकान के जर्जर हालत में होने की खबर मिली है. दोनों परिवारों के लिए रहने की वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. कहा कि मामले में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी. मकान गिरने का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पास में हो रही खुदाई को लेकर भी जांच की बात कही गई है. ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप