दिल्ली

delhi

चोर गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, बंद घरों में देते थे वारदात को अंजाम

By

Published : Dec 19, 2021, 12:07 PM IST

दिल्ली पुलिस ने राजधानी में बंद घरों में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से चोरी के पांच मामलों का खुलासा हुआ है.

Action of Pandav Nagar Police
तीन बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की ज्वेलरी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान फैज और कशिश के तौर पर हुई है. ये सभी त्रिलोकपुरी इलाके के रहना वाले हैं.

वहीं इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 13 दिसंबर को पांडव नगर थाना अंतर्गत जनता गार्डन में रहने वाले बलबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि 11 तारीख को वह फैमिली के साथ जयपुर गए थे, लेकिन जब वह वापस लौटे तो अपने घर से कुछ लड़कों को निकलते देखा. अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा था और घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमीरा में रखा 20 लाख रुपये कैश और लाखों का गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी गायब है.

तीन बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: फौजी के परिवार पर जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार

डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि इस शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए. जांच में सामने आया कि इस पूरी वारदात को इमरान फैज और कशिश के गैंग ने अंजाम दिया है. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग इलाके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से गोल्ड ज्वेलरी बरामद हुई है, साथ ही कुछ ज्वेलरी को इन्होंने मुथूट फाइनेंस में जमा कर पैसा ले लिया था. उस ज्वेलरी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी के पांच मामले का खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details