नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गैंग में शामिल तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की ज्वेलरी बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इमरान फैज और कशिश के तौर पर हुई है. ये सभी त्रिलोकपुरी इलाके के रहना वाले हैं.
वहीं इस मामले में डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 13 दिसंबर को पांडव नगर थाना अंतर्गत जनता गार्डन में रहने वाले बलबीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें पीड़ित ने बताया था कि 11 तारीख को वह फैमिली के साथ जयपुर गए थे, लेकिन जब वह वापस लौटे तो अपने घर से कुछ लड़कों को निकलते देखा. अंदर जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा था और घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. अलमीरा में रखा 20 लाख रुपये कैश और लाखों का गोल्ड और सिल्वर की ज्वेलरी गायब है.