नई दिल्ली: पुर्वी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी, स्नैचिंग और लूट का मोबाइल दिल्ली से खरीदकर मुम्बई में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 155 मोबाइल और IMIE (International Mobile Equipment Identity) नंबर बदलने वाला डिवाइस बरामद किया है.
इस मामले में पूर्वी जिला डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि लक्ष्मी नगर में एक रहने वाला युवक दिल्ली से चोरी, स्नैचिंग और लूटा गया मोबाइल मुंबई ले जाकर बेचता है. सूचना मिलते ही बनाकर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर सतेंद्र खारी की टीम को धरपकड़ का जिम्मा सौंपा गया. इस टीम ने जाल बिछाकर शकरपुर पुस्ता रोड से सिद्धार्थ सिंह नाम के शख्स को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें:दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूटे के आठ मोबाइल बरामद
पुलिस को गिरफ्तार सिद्धार्थ सिंह नाम के शख्स के पास से 58 मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस ने जब सिद्धार्थ से पूछताछ की तो उसने ने बताया कि वह मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है और मुंबई के रहने वाले सिधेस के लिए वह काम करता है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग में रहने वाले लुकमान और सलमान से चोरी, स्नैचिंग और लूटा गया मोबाइल लेकर वह उसे सिधेस तक पहुंचाता है और इसके एवज में उसे 30 हजार रुपये महीना लेता है.
ये भी पढ़ें: कनॉट प्लेस में शराब पीने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, 50 गिरफ्तार