नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःभारत में रहकर नामचीन विदेशी फार्मास्युटिकल्स कम्पनी का प्रतिनिधि बनकर जड़ी-बूटी सस्ती दामों में खरीदकर लोगों को महंगे दामों में बेचने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले एक विदेशी गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को थाना बीटा 2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में असली और नकली विदेशी करेंसी बरामद किए हैं. इतना ही नहीं इनके कब्जे से पुलिस ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फर्जी पासपोर्ट भी बरामद हुआ है. पुलिस गिरोह की सक्रिय सदस्य अरूणाचल प्रदेश की एक महिला की तलाश कर रही है. (Three foreigners arrested for doing fake drug business)
थाना बीटा- 2 पुलिस ने रिटायर्ड कर्नल से ठगी करने के मामले में तीन विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नाइजीरिया निवासी एके उफेरेमवुक्वे (Eke uferemvukwes), ओकोलोई डैमियन (OKOLOI DAMION) और घाना निवासी एडविन कॉलिन्स (ADWIN COLLINES) के रूप में हुई है. आरोपी गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा था. इन्हें पुलिस ने रामपुर मार्केट और इनके आवास सुपरटेक उप-कॉउंटरी से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, गुरजिंदर विहार सोसाइटी निवासी सेवानिवृत कर्नल डॉ. वीके गुप्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि बीते 31 अगस्त 2022 को एक वेबसाइट के माध्यम से उनकी मुलाकात एक महिला से हुई. महिला ने कर्नल को एक मेल भेजा और अपना नाम ईवा इवलिन बताते हुए खुद को एक नामचीन दवा कंपनी एबोट की सेल्स अधिकारी बताया. महिला ने कर्नल को बताया कि वह अरूणाचल प्रदेश की एक महिला थाबा देवी के पति से ब्रेस्ट कैंसर की दवाई में प्रयोग होने वाली कोला नट खरीदती थी. अब उनकी मृत्यु हो चुकी है. वहीं, ईवा इवलिन ने बताया कि अब कम्पनी ने उसका प्रमोशन कर दिया है. उसके स्थान पर एडवर्ड फ्रेंकलिन को कम्पनी में नया सेल्स एण्ड पर्चेज अधिकारी नियुक्त किया गया है.
ईवा इवलिन ने कर्नल को झांसे में लेने के लिए कहा कि हम कोला नट खरीदकर एडवर्ड को तीन गुना कीमत पर बेंच देंगे. इससे मोटा मुनाफा होगा. महिला की बात सुनकर कर्नल उसकी बातों में आ गए. ईवा इवलिन के कहे अनुसार कर्नल ने थाबा देवी से एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. बातचीत कर कोला नट खरीदने के लिए थाबा देवी द्वारा दिए गए बैंक खाते में रकम का भुगतान भी कर दिया.
ईवा ने कर्नल को बताया कि एडवर्ड फ्रेंकलिन भारत आकर उन्हें भुगतान करेंगे. ईवा इवलिन के कहने पर कर्नल ने थाबा देवी को आर्डर देकर उसके बताए अलग-अलग 25 बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर करते रहे. पूर्व नियोजित योजना के तहत एडवर्ड ने भारत आने की बात कहकर कर्नल से संपर्क किया और अलग-अलग कारण बताकर कर्नल से रुपये बैंक खातों में ट्रांसफर कराता रहा. आरोपियों ने इस रकम को बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से खातों में ट्रांसफर कराया. कभी लैब टेस्टिंग, कभी और अधिक कोला नट खरीदने और कभी पुलिस को देने और कभी सिक्योरिटी इशु बताकर पीडित से 1.81 करोड़ रुपये हड़प लिए.
करोडों रुपये के नकली और असली अमेरिकी डॉलर बरामदःपुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन हजार असली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 2.5 लाख भारतीय रुपए, 13 लाख नकली अमेरिकी डॉलर जिनकी कीमत लगभग 10 करोड़ 76 लाख भारतीय रुपए और 10,500 नकली पाउंड जिनकी कीमत लगभग 10 लाख 61 हजार भारतीय रुपए है, बरामद किए. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लगभग 10 करोड़ 90 लाख रुपये की विदेशी करेंसी, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय के नकली पासपोर्ट, 6 मोबाइल, 11 सिम, लैपटॉप, प्रिंटर, पैनड्राइव, 03 कार और भारी मात्रा में अन्य अपराध को अंजाम देने में प्रयोग की गई सामग्री बरामद की है.