नई दिल्ली:शाहदरा जिला की सीबीडी ग्राउंड में आयोजित बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का सोमवार को समापन हो गया. तीन दिन तक चले हनुमंत कथा को सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं पहुंचे थे. उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी कथा स्थल पर पहुंचे और आरती में हिस्सा लिया, इस दौरान मनोज तिवारी ने बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर में 1 फरवरी से 3 फरवरी तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 10 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी.
दिल्ली में धीरेंद्र शास्त्री की कथा का समापन, फरवरी में एक बार फिर होगा आयोजन - divine court of Baba Bageshwar Dham
Bageshwar Dham Sarkar in Delhi: दिल्ली की सीबीडी ग्राउंड में चल रही बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा का सोमवार को समापन हो गया. आरती के साथ कथा का समापन हुआ, जसमें भाग लेने के लिए भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे थे.
Published : Dec 19, 2023, 7:23 AM IST
तीन दिन तक चले इस कथा की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई थी और 18 दिसंबर 2023 को इसका समापन हो गया. हनुमंत कथा के लिए सीबीडी ग्राउंड में भव्य पंडाल बनाया गया था. पंडाल भी ऐसा बनाया गया था कि चाहे कितनी भी बारिश हो और हवा चले, इसका असर पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर नहीं होगा. धीरेंद्र शास्त्री की कथा में शामिल होने के लिए दिल्ली और आसपास के राज्यों से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इसके अलावा लोगों के खाने पीने की भी व्यवस्था आयोजकों की तरफ से की गई थी.
- यह भी पढ़ें-दिल्ली में 3 हजार जवानों के सुरक्षा घेरे में लगेगा बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार
सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कथा के दौरान 3 हजार से भी ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. 10 टुकड़ी अर्धसैनिक बलों को भी लगाया था. इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में वालंटियर की भी तैनाती की गई थी. सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही थी सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया था. लोगों की स्कैनिंग के बाद ही अंदर जाने की इजाजत थी.