नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन लोगों के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ितों द्वारा मंगलवार को संबंधित थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसमें पहला मामला नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र का है, तो वहीं दूसरा मामला थाना सेक्टर 39 का और तीसरा मामला थाना सेक्टर 24 का है. तीनों ही मामलों में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पहला मामले में साइबर ठगों ने सीमेंट बेचने के बहाने एक बिल्डर कंपनी के निदेशक से 5.20 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने इंटरनेट से सीमेंट कंपनी का नंबर लेकर कॉल किया था, जो ठगों का नंबर था. ठगों ने पीड़ित को झांसे में लेकर पैसे ले लिए और सीमेंट की डिलीवरी नहीं की, इसको लेकर बिल्डर ने सेक्टर 20 थाने में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी गई शिकायत में इंद्रा सिंह बिष्ट ने बताया कि, वह एक बिल्डर कंपनी का निदेशक है. उसे एक साइट के लिए सीमेंट की आवश्यकता थी. इसे लेकर उसने इंटरनेट से एक बड़ी सीमेंट कंपनी का नंबर निकाला. उसने संबंधित नंबर पर बात की तो कॉल रिसीव करने वाले ने खुद का नाम सौरभ बताया. उसने बताया कि वह कंपनी में सेल्स रिप्रजेंटेटिव है.
इसके बाद पीड़ित ने उससे सीमेंट खरीदने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि वह उसकी साइट पर सीमेंट डिलीवर करा देगा. आरोपी ने निदेशक से एडवांस के तौर पर भुगतान करने की बात कही. इसपर बिल्डर की तरफ से आरोपी द्वारा बताए गए खाते में 5.20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए. यह खाता कृष्णा सुभाष नाम के व्यक्ति का था. लेकिन पैसे लेने के बाद भी जब आरोपी ने सीमेंट नहीं भेजा तो बिल्डर ने उससे बात कर पैसे की मांग की. इसके बाद बिल्डर को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में मामले की शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरे मामले में साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड का चार्ज हटवाने का झांसा देकर एक महिला से 80 हजार रुपये की ठगी की है. आरोपी ने पीड़िता से उनके क्रेडिट कार्ड का ओटीपी लेकर वारदात को अंजाम दिया. इसको लेकर महिला ने सेक्टर 39 थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़िता अंकिता गोयल ने बताया कि वह परिवार के साथ सेक्टर 44 में रहती है. कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने खुद को एक बैंक का कर्मचारी बताया और इसी बैंक का क्रेडिट कार्ड महिला के पास था. आरोपी ने महिला से कहा कि उनके कार्ड पर 600 रुपये का चार्ज पेंडिंग है, जिसपर महिला ने कहा कि उसे कार्ड देते समय कोई चार्ज देने की बात नहीं कही गई थी.
इसपर आरोपी ने कहा कि वह उनका चार्ज माफ करा देगा बस इसके लिए उसे मोबाइल पर आने वाला ओटीपी बताना होगा. इस तरह जालसाज ने महिला से उसका ओटीपी ले लिया. इसके कुछ ही देर बाद पीड़िता के क्रेडिट कार्ड से करीब 80 हजार रुपये की ट्रांजेक्शन की गई. मोबाइल पर यह मैसेज आने के बाद महिला ने अपना कार्ड ब्लॉक कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी.