दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चौकी प्रभारी के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का मुक्की करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - villagers attacked on police in greater noida

महिला से मारपीट करने की जांच करने पहुंची नोएडा पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया. इसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

misbehaving with police
misbehaving with police

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 6:11 PM IST

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के चिटहेरा गांव में लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला ने मारपीट की शिकायत की थी. उसकी जांच करने वीआईईटी चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ चिटहेरा गांव में आरोपी अंतराम सिंह के घर पहुंचे थे. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के साथ बदसलूकी की. और जमकर पुलिस वालों के साथ धक्का-मुक्का की.

आरोप है कि मारपीट के आरोपियों ने वीआईईटी चौकी प्रभारी मलूक सिंह से भी धक्का मुक्की की और उनके नेम प्लेट और बैच को जमीन पर गिरा दिया. इतना ही नहीं चौकी प्रभारी की निजी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद चौकी प्रभारी ने वहां से निकलकर दादरी थाना प्रभारी को मामले की सूचना दी. तब पुलिस महकमा एक्शन में आया. इसके बाद भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि दादरी पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और पुलिस पार्टी के साथ बदसलूकी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने दादरी पुलिस ने चिटहेरा गांव निवासी जविंदर, विनय और नेतराम को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके बाद उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें -कालिंदी कुंज में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

ये भी पढ़ें -डॉक्टर से अपॉइंटमेंट के चक्कर में महिला ने गंवाए 15 लाख रुपए, दिल्ली साइबर सेल में शिकायत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details