नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म (Minor girl raped in Noida) का मामला प्रकाश में आया है. घटना को आरोपी ने अपने दोस्त और चचेरे भाई के साथ मिलकर अंजाम दिया है. पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, अलीगढ़ जिले की रहने वाली नाबालिग अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है. लड़की के पिता ग्रेटर नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं. बुलंदशहर के जालखेड़ा गांव निवासी सोनू (22) राजस्थान में काम करता था. उसकी बहन अलीगढ़ में पीड़िता के पड़ोस में रहती है. लगभग दस महीने पहले वह अपनी बहन से मिलने गया था, जहां उसकी मुलाकात पीड़ित नाबालिग से हुई. सोनू ने नाबालिग से उसके परिवार का मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद वह काम के लिए राजस्थान चला गया.
राजस्थान जाने के दौरान सोनू ने नाबालिग से कई बार फोन पर बात की और अपने जाल में फंसा लिया. हाल ही में सोनू राजस्थान से काम छोड़कर ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में अपने दोस्त दीपक (22) के साथ रह रहा था. सोनू का चचेरा भाई मोनू (22) बुलन्दशहर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह भी सोनू से मिलने बाइक से ग्रेटर नोएडा आया.