नई दिल्ली:दिल्ली सरकार की तरफ से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर सिस्टम चोरी करने वाले गैंग का उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चुराए गए डीवीआर को बेचने जा रहे दो चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से 13 डीवीआर सिस्टम और 16 हार्ड डिस्क बरामद किया है. साथ ही चोरी का सामान खरीदने वाले रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली डीसीपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान, करावल नगर निवासी निखिल (23) और जोहरीपुर निवासी कृष्णपाल (25) के रूप में हुई है. वहीं रिसीवर की पहचान शकरपुर निवासी रविंद्र के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि हाल ही में जोहरीपुर, गंगा विहार और भागीरथी विहार इलाके की सड़कों पर दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर सिस्टम की चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद गोकलपुरी एसएचओ की देखरेख में एएसआई नरेश चंद, हेड कॉन्स्टेबल विपिन और कॉन्स्टेबल रोहित की एक पुलिस टीम को अपराधियों को पकड़ने और चोरी किए गए डीवीआर को बरामद करने का काम सौंपा गया था.
इसपर पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी की और मानव खुफिया जानकारी भी एकत्र की. इस दौरान एक निजी कैमरे के सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण करने से एक संदिग्ध की पहचान निखिल के रूप में की गई. इसी क्रम में पुलिस ने रविवार को जोहरीपुर रोड से जा रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर निखिल के बैग से 4 हार्ड डिस्क ड्राइव और 4 डीवीआर और उसके साथी के कब्जे से 3 हार्ड डिस्क ड्राइव और 3 डीवीआर बरामद किया गया.