दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Firing in Delhi: मामूली कहासुनी में चली गोलियां, तीन आरोपी गिरफ्तार - मामूली कहासुनी में चली गोलियां

दिल्ली में मामूली कहासुनी में फायरिंग होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनके स्त्रोत के बारे में पुलिस पता लगा रही है.

three accused arrested in firing in minor argument
three accused arrested in firing in minor argument

By

Published : May 9, 2023, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग में शामिल 3 आरोपियों को सीलमपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नई सीलमपुर निवासी आदिल (23), फैसल (23) और असगर के रूप में हुई है.

डीसीपी ने बताया कि रविवार देर रात सीलमपुर इलाके में मारपीट और फायरिंग के संबंध में जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि के ब्लॉक में कुछ लड़के आपस में लड़ रहे थे और सभी एक-दूसरे को जानते हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कराया. लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लड़के हवा में गोली चलाकर भाग गए.

उन्होंने आगे कहा कि मौके से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. इस संबंध में सोमवार को सीलमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अपराध में इस्तेमाल किए गए 2 हथियार भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में फायरिंग का कारण मामूली बात पर लड़ाई बताई गई है.

यह भी पढ़ें-Murder in Delhi: सिविल लाइंस इलाके में बैग छीनने का विरोध करने पर शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि आदिल उर्फ राजा के पास से 32 बोर (7.65 मिमी) की एक अच्छी गुणवत्ता वाली पिस्तौल के साथ दो राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए. वहीं, फैसल के पास से एक 315 बोर का कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई. पुलिस का कहना है कि हथियारों के स्रोत का पता लगाया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है. इस घटना में शामिल बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सरेआम हुई फायरिंग की घटना को लेकर क्षेत्र के लोग, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.

यह भी पढ़ें-Youth Died in Firing: कालकाजी में हुई फायरिंग में नाबालिग लड़के की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details