नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर हुई फायरिंग में शामिल 3 आरोपियों को सीलमपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नई सीलमपुर निवासी आदिल (23), फैसल (23) और असगर के रूप में हुई है.
डीसीपी ने बताया कि रविवार देर रात सीलमपुर इलाके में मारपीट और फायरिंग के संबंध में जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही सीलमपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता चला कि के ब्लॉक में कुछ लड़के आपस में लड़ रहे थे और सभी एक-दूसरे को जानते हैं. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर झगड़े को शांत कराया. लेकिन थोड़ी देर बाद कुछ लड़के हवा में गोली चलाकर भाग गए.
उन्होंने आगे कहा कि मौके से दो खाली कारतूस बरामद किए गए हैं. फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. इस संबंध में सोमवार को सीलमपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था. घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अपराध में इस्तेमाल किए गए 2 हथियार भी बरामद किए गए हैं. पूछताछ में फायरिंग का कारण मामूली बात पर लड़ाई बताई गई है.