नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे तीन आरोपियों को शनिवार को थाना क्षेत्र सेक्टर 62 के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों पर छात्रों को फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से इनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. गैंग के सदस्य अलग-अलग कालेज व विश्वविद्यालय के नाम से मार्कशीट, सनद व अन्य शैक्षिक महत्वपूर्ण प्रपत्रों को फर्जी तरीके से तैयार करते थे.
गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज: थाना प्रभारी अमित मान ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की खिलाफ 15 जुलाई,2023 को मुकदमा नामजद दर्ज किया गया था. तब से ये लोग लगातार फरार चल रहे थे. इनके ऊपर 25 अक्टूबर को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया, और आज इनकी गिरफ्तारी की गई है. इनके अन्य आपराधिक इतिहास के संबंध में और जानकारी की जा रही है. इनमें गैंग लीडर गांव बहलोलपुर का थानचंद शर्मा और गैंग के सदस्य मथुरा का गोविंद व गढ़ी चौखंडी का पुष्पेंद्र यादव है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने एक गैंग बना रखा है. इसके बाद जरूरतमंद लोगों से उन्हें बेच देते थे. अब तक ये लोग हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. जिसके बाद इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. तब से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी.