नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधुविहार इलाके में पेटीएम के द्वारा ऑनलाइन घोटाला सामने आया है.
KYC के बहाने अकाउंट से उड़ाए हजारों क्या था मामला
बताया जा रहा है कि पीड़ित के फोन पर केवाईसी करवाने के नाम पर मैसेज आया था. उसके बाद पीड़ित के फोन पर कॉल आया जहां बताया गया कि उनके अकाउंट से पेटीएम में 10 रुपये एड करने हैं. जिससे कि उनकी केवाईसी हो जाएगी. जब उन्होंने 10 रुपये एड किए तो पीड़ित को बताया गया कि अभी नहीं हो पाया है. आप किसी क्रेडिट कार्ड से पेटीएम में 10 रुपये एड करें.
लेकिन जब पीड़ित ने 10 रुपये क्रेडिट कार्ड से ऐड किए तो उनके क्रेडिट कार्ड पर नंबर पर मैसेज आया कि उनकी क्रेडिट कार्ड से 9 हजार रुपये कट गए हैं. और इसी तरीके से एक बार 1701 और दूसरी बार 24 हजार टोटल 34 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन उनके अकाउंट से अचानक हो गया.
बैंक में अधिकारी नहीं उठाते फोन
पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई खास कार्यवाई नहीं की है. पीड़ित का यह भी कहना है कि जब वह कंप्लेंट करने के लिए बैंक का नंबर लगाते हैं तो घंटो घंटो इंतजार करना पड़ता है. और घंटों इंतजार करने के बाद भी बैंक से सिर्फ यही जवाब मिलता है कि कस्टमर केयर अधिकारी अभी व्यस्त है कृपया दोबारा कॉल करें.