नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में होली के मौके पर अवैध शराब के तस्कर सक्रिय हो गए हैं. गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे ही अवैध शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है, जिसमें लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक तस्करों का प्लान था कि होली पर जब शराब की दुकानें बंद होंगी तब इसे मोटे दाम में बेची जाएगी. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ लिया.
यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. लोनी बॉर्डर इलाका दिल्ली यूपी की सीमा पर है. यहां पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसका नाम शिवकुमार है. यह बुलंदशहर का रहने वाला है और भारी मात्रा में टेंपो में शराब भरकर लेकर जा रहा था. यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा और लाखों रुपए की शराब बरामद कर ली. होली से पहले अवैध शराब की तस्करी के मामले बढ़ने के आसार पहले ही बने हुए थे, जिसके चलते पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है.
डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक, होली से पहले एक अभियान चलाया गया है, जिसमें जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इससे नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में लोनी बॉर्डर पुलिस ने 2 जगहों पर बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है. यह शराब तस्करी करके अवैध रूप से लाई गई थी. एक आरोपी इस शराब को लेकर आ रहा था. कुल 109 पेटी बरामद की गई है जिसकी कीमत लाखों रुपए में है. डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक होली के मौके पर अवैध शराब की डिमांड बढ़ गई है, जिसके चलते तस्करी की वारदातें बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. इसी वजह से अभियान चलाया गया है.