दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: होली पर शराब तस्करों की बड़ी साजिश को ऐसे किया पुलिस ने नाकाम - Ghaziabad police caught a liquir smuggler

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से लाखों रुपए की शराब पकड़ी गई है, जिसे वह होली पर मोटे दाम में बेचने वाला था.

Etv Bharatf
Etv Bharatf

By

Published : Mar 7, 2023, 5:59 PM IST

मामले की जानकारी देते डीसीपी रवि कुमार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में होली के मौके पर अवैध शराब के तस्कर सक्रिय हो गए हैं. गाजियाबाद पुलिस ने ऐसे ही अवैध शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है, जिसमें लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. पुलिस के मुताबिक तस्करों का प्लान था कि होली पर जब शराब की दुकानें बंद होंगी तब इसे मोटे दाम में बेची जाएगी. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने एक आरोपी को भी पकड़ लिया.

यह मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके का है. लोनी बॉर्डर इलाका दिल्ली यूपी की सीमा पर है. यहां पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसका नाम शिवकुमार है. यह बुलंदशहर का रहने वाला है और भारी मात्रा में टेंपो में शराब भरकर लेकर जा रहा था. यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा और लाखों रुपए की शराब बरामद कर ली. होली से पहले अवैध शराब की तस्करी के मामले बढ़ने के आसार पहले ही बने हुए थे, जिसके चलते पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है.

डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक, होली से पहले एक अभियान चलाया गया है, जिसमें जगह-जगह चेकिंग की जा रही है. इससे नशे के कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में लोनी बॉर्डर पुलिस ने 2 जगहों पर बड़ी कामयाबी हासिल की है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद की है. यह शराब तस्करी करके अवैध रूप से लाई गई थी. एक आरोपी इस शराब को लेकर आ रहा था. कुल 109 पेटी बरामद की गई है जिसकी कीमत लाखों रुपए में है. डीसीपी रवि कुमार के मुताबिक होली के मौके पर अवैध शराब की डिमांड बढ़ गई है, जिसके चलते तस्करी की वारदातें बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. इसी वजह से अभियान चलाया गया है.

इसे भी पढ़ें:होली से पहले दिल्ली पुलिस ने 3896 क्वार्टर अवैध शराब की बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है और उसके आगे और पीछे के नेटवर्क खंगाले जा रहे हैं. उनका कहना है कि यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब कहां सप्लाई होनी थी. आपको बता दें, दिल्ली और गाजियाबाद की सीमा पर मुख्य रूप से लोनी बॉर्डर के अलावा दिल्ली अप्सरा बॉर्डर, दिल्ली आनंद विहार बॉर्डर, दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है. होली से पहले इस तरह की तस्करी का मामला पकड़ा जाना पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है.

इसे भी पढ़ें:Absconding Accused: बिंदापुर पुलिस ने कई साल से फरार आरोपी को दबोचा, सजा से बचने के लिए बदल रहा था ठिकाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details