नई दिल्ली: गाजियाबाद में चोरों ने परीक्षा दे रहे छात्रों का मोबाइल चोरी कर लिया. इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने गए छात्र-छात्राएं का मोबाइल फोन चोरी हो गया. छात्रों के परीक्षा सेंटर में जाने के बाद चोर ने उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़कर वहां से मोबाइल और कीमती सामान चोरी कर लिया. कई मोबाइल, पर्स और गाड़ी में रखे अन्य सामान चोरी हुए हैं. मौके पर एक गार्ड मौजूद था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
लगभग एक दर्जन मोबाइल चोरी: मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का है. गुरुवार को एग्जाम के लिए छात्र-छात्राएं आए हुए थे. यह एक परीक्षा सेंटर है जहां पर अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राएं आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी गाड़ियां पार्किंग में खड़ी की थी. एग्जामिनेशन सेंटर में जाने से पहले छात्रों ने अपना पर्स और मोबाइल फोन गाड़ियों में रखा था. चोर ने गाड़ियों के शीशे तोड़कर उसमें से मोबाइल फोन और पर्स चोरी कर लिए.
एक गाड़ी से पांच मोबाइल चोरी हुई है. इसके अलावा कुल मिलाकर लगभग 12 मोबाईल चोरी हुए. मामले में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची है. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले में लापरवाही किसकी है यह जांच का विषय है. पुलिस ने कहा कि यह हैरत की बात है कि एग्जामिनेशन सेंटर की पार्किंग में चोर कैसे आ गए और शीशा तोड़कर सामान भी चोरी करके ले गए.