गाजियाबाद: गाजियाबाद में दूध की चोरी से लोग परेशान हैं. जी हां दूध लगातार चोरी हो रहा है. मामला किसी छोटे-मोटे इलाके का नहीं, बल्कि पॉश इलाके का है. दूध चोरी की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई है. पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित की तरफ से शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
यह मामला गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके का बताया जा रहा है. यहां से एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक गाड़ी दुकान के आगे आकर रूकती है और गाड़ी में से एक अज्ञात व्यक्ति उतरता है. इसके बाद वह दुकान के आगे रखे हुए दूध के कैरेट को उठाकर चला जाता है. यही नहीं वह पड़ोस की दुकान से भी यही काम करता है. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले कई दिनों में इस व्यक्ति ने कई अन्य दुकानों से इसी तरह की हरकत की होगी. दुकानदारों ने चेक किया तो यह सीसीटीवी सामने आया जिसमें वारदात कैद हुई है. यह वीडियो 20 नवम्बर का है. सीसीटीवी फुटेज अब जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि गाजियाबाद में तो सोना, चांदी, हीरे और मोती के अलावा अब दूध की चोरी भी होने लगी है.