नई दिल्लीःमहंगे और नामी बैंक्वेट हॉल में हो रहे शादी समारोह में अपने कीमती सामानों पर खास नजर रखने की जरूरत है. नहीं तो सूट-बूट पहनकर समारोह में शामिल चोर आपके सामान को पलक झपकते ही गायब कर सकता है. ऐसी ही घटना कड़कड़डूमा इलाके में स्थित बड़े बैंक्वेट हॉल में हुई है. दरअसल वहां तीन पीस सूट में आए चोर ने चंद सेकंडों में लाखों रुपये के सामान से भरे बैग चोरी कर फरार (Thieves stole a bag full of money in banquet hall) हो गया. सूट बूट वाले चोरों की करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
बुधवार दोपहर खेखड़ा से शेखर चंद जैन के बेटे आयूष की बारात कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास स्थित डायमंड क्राउन बैंक्वेट हॉल में आई थी. 3:45 बजे डीजे पर लोग नाच रहे थे. कुछ लोग टेबल पर रखे कीमती सामान के पास खड़ा होकर उसका ध्यान रख रहे थे. आरोप है कि बैंक्वेट हॉल के मैनेजर ने डीजे पर आकर आवाज कम करवा दी. इसी बात को लेकर मैनेजर और नाच रहे लोगों में कहासुनी हो गई. इस बहस में कीमती सामान का ध्यान रख रहे लोगों का ध्यान भटक गया और इसी का फायदा उठाते हुए तीन पीस सूट वाले चोर ने कोर्ट उतारा और रुपयों से भरे बैग को कोट में छिपाकर वहां से फरार हो गया. आरोपी के साथ उसका एक अन्य साथी भी था. दोनों समारोह में ही पहले से मौजूद थे.