नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में आम जनता तो क्या बड़े-बड़े वीवीआईपी भी सुरक्षित नहीं है. शुक्रवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता के घर से चोर ने लाखों रुपये की नगदी और गहने चोरी कर लिए. इसके अलावा दूसरी घटना नोएडा के बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर हुई. मेट्रो स्टेशन जो चारों तरफ से कैमरे से लैस रहती है, वहां भी चोरों ने एक युवक का दो आईफोन चोरी कर लिया गया. दोनों ही मामलों में शुक्रवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच किए जाने की बात कही जा रही हैं.
अतिरिक्त महाधिवक्ता के घर चोरी:नोएडा सेक्टर-40 के डी ब्लॉक स्थित दिल्ली उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता के घर से चोरों ने लाखों रुपये की नगदी और गहने चोरी कर फरार हो गए. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत शुक्रवार को सेक्टर-39 थाने की पुलिस से की है.
शिकायत में चेतन शर्मा ने बताया कि 22 नवंबर को देर रात अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए और सोने-हीरे के जेवरात और नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए. गहने शिकायतकर्ता की पत्नी के थे. जिस समय चोरों ने वारदात को अंजाम दिया घर में कोई नहीं था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.