नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के गणेश नगर एक्सटेंशन पांडव नगर में चोरों ने साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर ताला तोड़कर स्टूडियो में दाखिल हुए और काउंटर में रखा कैश लेकर फरार हो गए. चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
स्टूडियो के मैनेजर नवल किशोर ने बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 8:30 बजे स्टूडियो को बंद किया था. शुक्रवार सुबह 9:30 जब स्टाफ स्टूडियो पहुंचे तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो स्टूडियो के सभी तीनों कमरों में लगे ताले टूटे हुए थे. स्टूडियो का सारा सामान सुरक्षित था, लेकिन गल्ले में रखे 40 हजार रुपये गायब थे.
स्टूडियो में लगा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि स्टूडियो में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में तीन चोर शामिल है. तीनों ने मिलकर लोहे के रॉड से पहले मेन गेट पर लगा ताला तोड़ा. उसके बाद दो चोर स्टूडियो में दाखिल हुए और उन्होंने सभी कमरों में लगा ताला तोड़ा. स्टूडियो की तलाशी ली और कैश काउंटर में रखा 40 हजार लेकर फरार हो गया.
इसे भी पढ़ें:Noida Cyber fraud: फर्जी कंपनी बनाकर 6 करोड़ की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा