गाजियाबाद/नई दिल्ली: गाजियाबाद में 20 वर्षीय युवक ने अपने ही अपहरण का झूठा नाटक किया, जिससे परिजन काफी डर गए. इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदा युवक को बरामद कर लिया है. मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस 20 वर्षीय युवक ने परिजनों को गुमराह करने के लिए बकायदा फोन करके भी बताया था कि उसका 3 लोगों ने अपहरण कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के मसूरी इलाके का है, जहां पर 8 तारीख को 20 वर्षीय सनी अचानक लापता हो गया. 9 तारीख को पुलिस को सूचना दी गई कि सनी का अपहरण हो गया है. सनी के परिवार वालों ने बताया कि सनी ने फोन करके बताया है कि उसको 3 लोगों ने अगवा करके रखा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. सनी का मोबाइल फोन बंद था, लेकिन पुलिस ने आखिरी लोकेशन के आधार पर मथुरा तक टीमें लगा दीं, क्योंकि सनी की लोकेशन मथुरा में भी पाई गई थी. बाद में सुराग तलाशती हुई पुलिस मेरठ पहुंची, जहां से सनी को बरामद कर लिया गया. शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि सनी का अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह खुद ही घर छोड़कर चला गया था और उसने अपने परिवार को गुमराह करने के लिए झूठे अपहरण का नाटक किया था.