नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के टोनिका सिटी से 25 लाख की पेमेंट लेकर हरियाणा के बल्लभगढ़ जा रहे जींस कारोबारी को ठक-ठक गैंग ने अपना शिकार बना लिया. सीलमपुर इलाके में गैंग के सदस्यों ने कारोबारी की कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित कारोबारी के बयान पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.
पीड़ित महेंद्र सिंह सैनी ने बताया कि उनका जींस धुलने का कारोबार है और परिवार के साथ बल्लभगढ़ में रहते हैं. वह टोनिका सिटी में जमीन का सौदा करने के बाद 25 लाख का पेमेंट लेकर अपने ड्राइवर के साथ कार से बल्लभगढ़ अपना घर जा रहे थे. जैसे ही उनकी कार सीलमपुर इलाके में पहुंची तभी गलत दिशा में आ रहे स्कूटी सवार लड़का-लड़की ने उनकी कार की तरफ कुछ इशारा किया और चले गए. उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी साइड कर चेक करने के लिए कहा तो उन्होंने पाया कि कार के आगे कुछ तरल पदार्थ लगा हुआ है तो उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी का बोनेट खोल कर चेक करने के लिए कहा. इस बीच दो बाइक सवार वहां पहुंचे और वे गाड़ी की पिछली सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.