दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 11 हिन्दू-मुस्लिम कन्याओं का हुआ विवाह - all-religion mass marriage

आईपी एक्सटेंशन में लायंस क्लब दिल्ली किरण, आई पैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दसवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 11 कन्याओं का विवाह करवाया गया. 10 सालों में अब तक 106 कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है.

सर्वधर्म सामूहिक विवाह

By

Published : Nov 11, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 4:03 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में लायंस क्लब दिल्ली किरण और आईपी पैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दसवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 11 अभावग्रस्त कन्याओं का विवाह कराया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा और निगम पार्षद अपर्णा गोयल भी शामिल हुई.

समारोह में 11 हिन्दू-मुस्लिम कन्याओं का हुआ विवाह

पूरे मार्ग में बारात पर फूल बरसाए गए
सभी दूल्हों की बारात जय श्री लक्ष्मी अपार्टमेंट से चलकर अग्रसेन आवास, श्री गणेश अपार्टमेंट, मधु विहार, नरवाना अपार्टमेंट, आशीर्वाद अपार्टमेंट होते हुए आई पैक्स भवन पहुंची. शहनाई ताशे के साथ नाचते गाते 11 दूल्हों की बारात का पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया.

विधायक ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद
आई पैक्स भवन में आयोजित विवाह कार्यक्रम में 10 कन्याओं का सनातन धर्म के अनुसार और एक कन्या का मुस्लिम धर्म अनुसार निकाह करवाया गया. विवाह समारोह में विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज का दायित्व है की समाज के वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने में मदद करें.

'वंचित वर्ग की कन्याओं की शादी कराना सराहनीय'
इस मौके पर पार्षद अपर्णा गोयल ने सामूहिक विवाह का आयोजन करने वाले संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वंचित वर्ग की कन्याओं की शादी कराना सराहनीय काम है.

'10 सालों में कराए गए 106 कन्याओं के विवाह'
कार्यक्रम के आयोजकों में शामिल प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि लायंस क्लब दिल्ली किरण, आई पैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दसवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह में 11 कन्याओं का विवाह करवाया गया. 10 सालों में अब तक 106 कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है.

स्त्री-धन के रूप दिया 1 लाख का सामान
आयोजक में शामिल मुकेश गर्ग ने बताया कि इस साल 10 जोड़े हिंदू समाज के थे और एक जोड़े मुस्लिम समाज का था. स्त्री धन के रूप में करीब 1 लाख का सामान सभी जोड़ों को दिया गया.

Last Updated : Nov 11, 2019, 4:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details