नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में लायंस क्लब दिल्ली किरण और आईपी पैक्स भवन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दसवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 11 अभावग्रस्त कन्याओं का विवाह कराया गया. इस मौके पर स्थानीय विधायक ओम प्रकाश शर्मा और निगम पार्षद अपर्णा गोयल भी शामिल हुई.
पूरे मार्ग में बारात पर फूल बरसाए गए
सभी दूल्हों की बारात जय श्री लक्ष्मी अपार्टमेंट से चलकर अग्रसेन आवास, श्री गणेश अपार्टमेंट, मधु विहार, नरवाना अपार्टमेंट, आशीर्वाद अपार्टमेंट होते हुए आई पैक्स भवन पहुंची. शहनाई ताशे के साथ नाचते गाते 11 दूल्हों की बारात का पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया.
विधायक ने दिया वर-वधु को आशीर्वाद
आई पैक्स भवन में आयोजित विवाह कार्यक्रम में 10 कन्याओं का सनातन धर्म के अनुसार और एक कन्या का मुस्लिम धर्म अनुसार निकाह करवाया गया. विवाह समारोह में विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज का दायित्व है की समाज के वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने में मदद करें.