नई दिल्ली: शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में मकान मालिक और किरायेदार के बीच हुए झगड़े में गोली चलने से किराएदार और मकान मालिक दोनों घायल हो गए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक जगतपुरी थाना क्षेत्र के गोविंदपूरी की एक बिल्डिंग में अमजद परिवार के साथ किराए पर रहता है. बिल्डिंग के बेसमेंट में मकान मालिक दिगंबर सेठ का ऑफिस है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. बताया जा रहा है कि किराएदार अमजद और मकान मालिक दिगंबर सेठ के बीच किराये को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार शाम तकरीबन साढ़े सात बजे अमजद दिगंबर सेठ के ऑफिस पहुंचा जहां दोनों के बीच बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गई. इस मारपीट में गोली चलने से अमजद घायल हो गया. उसके जांघ में गोली लगी साथ ही मारपीट में दिगंबर सेठ भी घायल हो गया.