दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक दिन में मिलेगा बिजली का अस्थाई कनेक्शन, BSES ने की पहल - etv bharat live

रामलीला और दुर्गापूजा से जुड़े कार्यक्रमों के लिए बीएसईएस ने एक पहल की है. इससे कार्यक्रमों के लिए एक दिन में बिजली का अस्थाई कनेक्शन मिल जाएगा.

1 दिन में अस्थाई बिजली कनेक्शन

By

Published : Sep 25, 2019, 7:15 PM IST

नई दिल्ली:दुर्गापूजा, रामलीला और दिवाली से जुड़े कार्यक्रमों के लिए बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए बीएसईएस ने एक अनूठी सेवा शुरू की है. जिसके तहत पूजा पंडाल और रामलीला मंचन के लिए 1 दिन में अस्थाई बिजली का कनेक्शन आयोजकों को दिया जाएगा. बीएसईएस की इस सेवा से पूजा पंडाल के आयोजकों को बिना किसी परेशानी के बिजली का कनेक्शन मिलेगा.


बीएसईएस की पहल से बनेगा पर्यावरण स्वच्छ
इस पहल से धार्मिक आयोजनों में डीजल जनरेटर के उपयोग में कमी आएगी. जिससे दिल्ली का पर्यावरण स्वच्छ बनेगा. इस संबंध में इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि बिजली के अस्थाई कनेक्शन लेने से आयोजकों के ऊपर आर्थिक बोझ भी कम पड़ेगा क्योंकि ग्रीड की बिजली जनरेटर के मुकाबले काफी सस्ती है और प्रदूषण से मुक्त है.

एक दिन में मिलेगा अस्थाई कनेक्शन
बीएसईएस के प्रवक्ता ने बताया कि अस्थाई कनेक्शन पाने के लिए आवेदकों को आवेदन करते वक्त सभी जरूरी कागजात देने होंगे और डिमांड नोट का भुगतान करना होगा. अगर सभी कागजात सही पाए जाते हैं. तो उसी दिन उन्हें बिजली का कनेक्शन दे दिया जाएगा.

आमतौर पर अस्थाई कनेक्शन देने में 3 से 5 दिन का समय लगता है लेकिन त्यौहार के दौरान बड़ी संख्या में कार्यक्रमों के आयोजन को देखते हुए बीएसईएस ने तत्काल सेवा शुरू की है. जिसके अंतर्गत 1 दिन में अस्थाई कनेक्शन दिया जा रहा है.

जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
आपको बता दें कि तत्काल अस्थाई कनेक्शन के लिए बीआरपीएल उपभोक्ता 19123/ 39999707 और बीवाईपीएल उपभोक्ता 19122 / 39999808 पर फोन करके इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके साथ ही बीएसईएस की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भी तत्काल अस्थाई कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details