नई दिल्ली/नोएडा:पिछ्ले कई दिनों से तापमान बढ़ने के कारण नोएडा का मौसम गर्म हो गया था. इस बीच बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और सर्द हवाओं के साथ हल्की बारिश ने मौसम को बदल दिया. इन सर्द हवाओं ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर ठंड का एहसास करा दिया. फिलहाल आसमान में बादल छाए रहने के कारण तापमान में कमी देखी जा रही है. वहीं मौसम के इस बदले मिजाज को विशेषज्ञ फसलों के लिए लाभदायक और सेहत के लिए हानिकारक बता रहे हैं.
बुधवार की सुबह, ग्रेटर नोएडा और नोएडा में हल्की बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट के साथ-साथ प्रदूषण में भी कमी आई है. जहां पहले तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस चला गया था, वहीं बारिश के बाद तापमान गिरकर 16 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इससे लोगों को एक बार फिर गर्म कपड़ों की जरुरत महसूस हुई.