नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 18 स्थित डीएलएफ मॉल में शुक्रवार को अंतिम शो के दौरान गदर 2 सहित अन्य फिल्मों का प्रसारण तकनीकी खराबी की वजह से 40 मिनट के लिए रुक गया. इससे दर्शकों ने सिनेमा हॉल में हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 20 थाना पुलिस ने दर्शकों के रुपये वापस दिलाकर मामले को शांत कराया.
दरअसल मॉल पहुंची पुलिस ने स्क्रीन फिर से चालू करवाई, लेकिन तकनीकी खराबी के चलते स्क्रीन चालू नहीं हुई. इसके बाद दर्शक हंगामा करते हुए अपने टिकट के रुपये वापस मांगने लगे. इस दौरान मौके पर पहुंचे एडीसीपी शक्ति अवस्थी और एसीपी रजनीश वर्मा ने उन्हें समझाया और टिकट के पैसे वापस दिलाए, जिसके बाद वे शांतिपूर्वक चले गए. करीब एक घंटे तक मौके पर अधिकारी मौजूद रहे. 40 मिनट बाद करीब 20 प्रतिशत दर्शकों ने ही रुककर फिल्म देखी.