नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद मेंशनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 96 समस्याएं आईं. इसके अलावा पूर्व लंबित शिकायतें 39 थीं. इनमें से मौके पर 46 समस्याओं का निस्तारण किया गया. इस दौरान सरकार द्वारा संचालित कन्या धन योजना के संंबंध में सर्वाधिक शिकायतें आईं.
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया था कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा जनसमस्याओं के निस्तारण में हीलहवाली पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि मामला गंभीर पाया गया तो तो दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने एसडीएम मोदीनगर को आदेश दिया कि तहसील दिवस में जो अधिकारी अनुपस्थित रहे, उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए.
वहीं शत्रु संपत्ति मामले में धरने पर बैठे लोगों को जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार किसी के साथ गलत नहीं करेगी और किसी के घर नहीं तोड़े जाएंगे यह मामला गृह विभाग से जुड़ा हुआ है और जल्द ही जनहित में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा, शासन का आदेश आने के बाद मैं खुद इसपर सुनवाई करूंगा. उनके इस आश्वासन के बाद लोगों ने उन्हें धन्यवाद किया. बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह मोदीनगर पहुंचे थे और लोगों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता संबोधित करते हुए कहा था कि वह शत्रु संपत्ति के मामले को संसद में उठाएंगे.