दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो स्नैचर गिरफ्तार, 41 मोबाइल बरामद - दो स्नैचर गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ को एक बड़ी सफलता मिली है. सिग्नेचर ब्रिज के आसपास स्नैचिंग करने वाले दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 41 मोबाइल बरामद हुआ है.

two snatchers arrested
दो स्नैचर गिरफ्तार

By

Published : Feb 22, 2022, 7:23 AM IST

नई दिल्ली: स्नैचिंग का मोबाइल ठिकाने लगाने जा रहे दो कुख्यात स्नैचर को उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से 41 मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं इनकी निशानदेही पर इलाके से चुराई गई एक बाइक भी बरामद हुई है.

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेलकम निवासी जावेद और जाफराबाद निवासी मोहम्मद हाशिम के रूप में हुई है. डीसीपी ने बताया कि इलाके में सक्रिय बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ में तैनात एसआई अखिल, एएसआई जयबीर, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, हेड कॉन्स्टेबल इरफान, कॉन्स्टेबल सचिन, कॉन्स्टेबल सरवन, कॉन्स्टेबल दीपक, कॉन्स्टेबल नितिन और राजेश की टीम का गठन इंस्पेक्टर विकास की देखरेख में किया गया.

दो स्नैचर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, CSD कैंटीन में सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर करता था ठगी

इस टीम को सूचना मिली कि इलाके में सक्रिय स्नैचर ज्योति नगर के पिकनिक पार्क के पास आने वाला है इसके बाद पिकनिक पार्क के आसपास ट्रैप लगाया गया और हाशिम और जावेद को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इसकी तलाशी में 41 मोबाइल फोन बरामद हुआ. इनकी निशानदेही पर इलाके से चुराई गई एक बाइक भी बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कुख्यात नन्हे गैंग का सदस्य रह चुका है. नन्हे की हत्या के बाद वह लोग इलाके में चोरी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा.

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट : सऊदी अरब जा रहे यात्री के बैग से मिला कारतूस

जावेद के खिलाफ चोरी, लूट और स्नैचिंग के 18 मामले दर्ज हैं. वह वेलकम थाने का घोषित अपराधी है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लोग शास्त्री पार्क और सिग्नेचर ब्रिज के आसपास स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details