नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बच्चों को इंजेक्शन लगाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इलाके के कई बच्चों का आरोप है कि ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने दिमाग तेज करने का कहकर उन्हें इंजेक्शन लगाया है. मामले का पता जब बच्चों के परिजनों को चला तो उन्होंने मामले की शिकायत मंडावली थाना पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी टीचर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
मंडावली में टीचर ने बच्चों को लगाए इंजेक्शन. बच्चे ने परिजनों को बताया
ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाला एक युवक मंडावली चौक स्थित मकान में आसपास के बच्चों को मुफ्त ट्यूशन पढ़ाया करता था. एक बच्चे ने अपने परिजन को बताया कि टीचर ने उसे एक इंजेक्शन लगाने के लिए दिया है. इसे लगाने से उसका दिमाग तेज हो जाएगा और वह सही ढंग से पढ़ेगा और उसकी हाइट भी बढ़ेगी.
परिजनों ने पुलिस से की शिकायत
बच्चे के इस खुलासे से परिजन घबरा गए और उन्होंने मामले की शिकायत मंडावली थाना पुलिस से की. इस खुलासे के बाद वहां पढ़ रहे कई बच्चों ने पुलिस ने बताया कि उसे भी इंजेक्शन लगाई गई है. बच्चों ने ईटीवी भारत को बताया कि उन्हें यह कहकर इंजेक्शन लगाया गया है कि उसका दिमाग तेज हो जाएगा और वह सही ढंग से पढ़ाई करेगा.
इंजेक्शन लगाने वाले बच्चे ने ईटीवी भारत से उन सभी बातों का जिक्र किया जिसे लगाने से पहले टीचर ने उसे सिखाया था. बच्चे ने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद उसका दिमाग पहले से तेज हो गया और वह अच्छी तरीके से पढ़ाई कर रहा है. बच्चे ने ये भी बताया कि टीचर ने उसे बताया कि एक इंजेक्शन की कीमत 70 हजार से भी ज्यादा की है. फिलहाल मंडावली थाना पुलिस ने कई परिजन और बच्चों से पूछताछ कर शिकायत दर्ज कर ली है. बच्चों और परिजनों का बयान दर्ज कराया गया है. साथ ही आरोपी टीचर और उसके एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड त्रासदी: दिल्ली के कई इलाकों में बाधित हो सकती है पानी की सप्लाई