नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली नगर निगम के हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने से करदाताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नतीजा यह है कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष अब तक नगर निगम को महज 10 प्रतिशत ही हाउस टैक्स आय के रूप में मिल पाया है. इस मुद्दे को लेकर पांडव नगर के निगम पार्षद गोविंद अग्रवाल ने शाहदरा साउथ जोन की बैठक में प्रमुखता से उठाया है.
गोविंद अग्रवाल ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इस वर्ष हाउस टैक्स को ऑनलाइन कर दिया है. ऑफलाइन यानी निगम कार्यालय में जाकर अब संपत्ति कर जमा नहीं किया जा सकता है. संपत्ति कर सिर्फ ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया से लोगों को दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह निगम द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा रजिस्ट्रेशन नंबर देरी से दिया जाता है. साथ ही ऑनलाइन टैक्स जमा करने पर पिछले सालों का जमा टैक्स का विवरण और बकाया विवरण का ठीक से पता नहीं चल पाता है.