दिल्ली

delhi

दिल्ली के सरिता विहार रेड लाइट पर टैक्टिकल अर्बनिज्म ट्रायल को किया गया लॉन्च

By

Published : Feb 25, 2023, 10:47 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 10:55 PM IST

दिल्ली में सरिता विहार मथुरा रोड रेड लाइट पर टैक्टिकल अर्बनिज्म ट्रायल लांच किया गया. यह ट्रायल एक महीने तक चलेगा. इसमें लोगों को बताया जाएगा कि सुरक्षित यात्रा कैसे किया जाए ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

Etv Bharat
Etv Bharat

टैक्टिकल अर्बनिज्म ट्रायल को किया गया लॉन्च

नई दिल्ली: देश में सड़क दुर्घटनाएं एक बड़ी समस्या है. अगर आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2021 में चार लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई थीं, जिसमें 1.73 लाख लोगों की जान गई थी और लाखों लोग घायल हुए थे. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार, ट्रैफिक पुलिस और स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कई कदम उठाए जाते हैं. राजधानी दिल्ली के सरिता विहार मथुरा रोड रेड लाइट पर टैक्टिकल अर्बनिज्म ट्रायल (Tactical Urbanism Trial) लॉन्च किया गया है, जो आगामी 1 महीने तक चलेगा. रास्ते में सुरक्षित यातायात कैसे करें, इस पर रिसर्च किया जा रहा है. रिसर्च में जो बातें सामने आएंगी उसको संबंधित एजेंसियों के द्वारा साझा किया जाएगा ताकि उन बातों को संबंधित एजेंसी लागू कर सकें और सड़क हादसों में कमी लाई जा सके.

ये भी पढे़ंः Delhi Poster War: BJP के 'खल-नायिका' के जवाब में AAP का 'बैलेट चोर मचाए शोर'

राजधानी दिल्ली के सरिता विहार मथुरा रोड का यह रेड लाइट प्रमुख जगह है, यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में गाड़ियों की आवाजाही होती है और यह सड़क दिल्ली को फरीदाबाद और नोएडा से जोड़ता है. इस लिहाज से भी यहां पर गाड़ियों की आवाजाही अधिक होती है लेकिन यहां पर बीते सालों में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. इसी को लेकर यहां पर टैक्टिकल अर्बनिज्म ट्रायल (Tactical Urbanism Trial) मुहिम शुरू की गई है. इस मुहिम की शुरुआत सेव लाइफ फाउंडेशन, बीएसईएस दिल्ली सरकार और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से शुरू किया गया है, जो 1 महीने तक चलेगा और इस 1 महीने के ट्रायल का अध्ययन किया जाएगा और फिर अध्ययन में जो बातें सामने आएंगी, उसको संबंधित एजेंसी के साथ साझा किया जाएगा.

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साइकिल चलाने वालों की जगह पर मोटरसाइकिल चलाते हैं, जिससे पैदल चलने वाले और साइकिल चलाने वालों को दिक्कत होती है. इसी को लेकर टैक्टिकल अर्बनिज्म ट्रायल मुहिम के दौरान उन जगहों को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा सरिता विहार मथुरा रोड रेड लाइट पर पैदल यात्रियों के सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग को अच्छे से पेंट कर दर्शाया गया है, ताकि यहाँ पर पैदल यात्री आसानी से सड़क को पार कर सकें. साथ ही इस दौरान यहां पर इस मुहीम के तहत कर्मचारियों को भी तैनात किया गया है, जो लोगों को टैक्टिकल अर्बनिज्म ट्रायल के अनुसार चलने की अपील करते नजर आ रहे हैं. वहीं मथुरा रोड पर सरिता विहार रेड लाइट के पास सिविक एजेंसी से ट्रैफिक पुलिस के द्वारा फुट ओवर ब्रिज (FOB) बनाने की भी मांग की गई है ताकि मथुरा रोड से सरिता विहार रेड लाइट पर पैदल यात्रियों को सड़क पार करने में असुविधा ना हो.

यह भी पढ़ें: DU 99th Convocation: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं- नए भारत के निर्माण के लिए देखें बड़े सपने

Last Updated : Feb 25, 2023, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details