दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के 650 छात्र-छात्राओं को दिया गया टेबलेट और स्मार्टफोन - कुलपति रविंद्र कुमार सिन्हा

योगी सरकार की तरफ से गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के 650 स्टूडेंट्स को टेबलेट और स्मार्टफोन दिया गया. इस दौरान प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सरकार की उपलब्धियों को भी बताया.

Breaking News

By

Published : Mar 15, 2023, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं के बीच टेबलेट स्मार्टफोन बांटे गए. उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 650 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट दिए. दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रदेश सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 5 वर्ष में दो करोड़ स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित करने का संकल्प लिया था. उसी योजना के तहत मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे गए.

इस दौरान औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट दे रही है. 5 वर्ष में दो करोड़ स्मार्टफोन और टेबलेट बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इस वित्तीय वर्ष में स्नातक, स्नातकोत्तर तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल और नर्सिंग के 40 लाख विद्यार्थियों को दिया जाएगा.

कुलपति रविंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि युवाओं के लिए स्मार्टफोन और टेबलेट बहुत उपयोगी हैं. इससे काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपयोगी योजना है. इस परियोजना की शुरुआत में जीबीयू को इसमें शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने इसका संज्ञान अविलंब लिया और आज उन्हीं के विशेष प्रयास से जीबीयू के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

यह भी पढ़ेंः Moto Race Organized: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर होगा रफ्तार का प्रदर्शन, सितंबर में मोटो बाइक रेस का आयोजन

उन्होंने इस मौके पर औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी का भी आभार व्यक्त किया. कहा कि सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, संस्थानों में चिकित्सा शिक्षा के पाठ्यक्रमों का अध्ययन करने वाले छात्रों को इसका लाभ मिल रहा है. यह छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

इस दौरान जीबीयू के नोडल अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि आज के कार्यक्रम में 650 छात्र छात्राओं को इस स्मार्टफोन में टेबलेट वितरित की गई है, जो विज्ञान व ह्यूमैनिटीज एवं सोशल साइंस, वाणिज्य प्रौद्योगिकी और बायोटेक्नोलॉजी के पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को वितरित किए गए हैं. इनमें से 172 स्मार्टफोन स्नातक के सामान्य पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं और 478 टेबलेट बीटेक एमटेक एमए और एमएससी के छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शक्तिशाली ने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details