नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में छात्र छात्राओं के बीच टेबलेट स्मार्टफोन बांटे गए. उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने 650 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट दिए. दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान प्रदेश सरकार ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 5 वर्ष में दो करोड़ स्मार्टफोन और टेबलेट वितरित करने का संकल्प लिया था. उसी योजना के तहत मंगलवार को ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में टेबलेट और स्मार्टफोन बांटे गए.
इस दौरान औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट दे रही है. 5 वर्ष में दो करोड़ स्मार्टफोन और टेबलेट बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. इस वित्तीय वर्ष में स्नातक, स्नातकोत्तर तकनीकी, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल और नर्सिंग के 40 लाख विद्यार्थियों को दिया जाएगा.
कुलपति रविंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि युवाओं के लिए स्मार्टफोन और टेबलेट बहुत उपयोगी हैं. इससे काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपयोगी योजना है. इस परियोजना की शुरुआत में जीबीयू को इसमें शामिल नहीं किया गया था, लेकिन जब इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को हुई तो उन्होंने इसका संज्ञान अविलंब लिया और आज उन्हीं के विशेष प्रयास से जीबीयू के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिल रहा है.