दिल्ली

delhi

By

Published : Mar 14, 2020, 7:46 PM IST

ETV Bharat / state

दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का भी कहर! ऐसे करें बचाव

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर डॉ. के के अग्रवाल ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना वायरस इन दिनों लगातार बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हमें स्वाइन फ्लू को लेकर भी विशेष रूप से सचेत रहने की जरूरत है.

swine flu cases increase in delhi
दिल्ली में कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू का भी कहर! ऐसे करें बचाव

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना वायरस से लोग सहमे हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर इन दिनों स्वाइन फ्लू के मामले भी बढ़ते दिख रहे हैं. दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 216 मामले सामने आए हैं और हर साल की तरह स्वाइन फ्लू भी इन दिनों पनपने लगा है. इसलिए जरूरी है कि आप कोरोना वायरस से तो बचाव करें ही साथ ही स्वाइन फ्लू से भी सचेत रहें.

स्वाइन फ्लू
216 नए मामले आए सामने
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर डॉ. के के अग्रवाल ने बताया कि जिस तरीके से कोरोना वायरस इन दिनों लगातार बढ़ता ही जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर हमें स्वाइन फ्लू को लेकर भी विशेष रूप से सचेत रहने की जरूरत है. स्वाइन फ्लू भी अपना प्रकोप बढ़ा रहा है और एनसीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 216 मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए जरूरी है कि आपको अगर स्वाइन फ्लू के लक्षण हैं तो आप 48 घंटे के अंदर जल्द से जल्द डॉक्टर के पास पहुंचे.
स्वाइन फ्लू का है उपचार
डॉ. के के अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जहां लोग सहमे हुए हैं, तो वहीं स्वाइन फ्लू को लेकर आंकड़े चिंताजनक सामने आ रहे हैं. इसलिए स्वाइन फ्लू होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, स्वाइन फ्लू का उपचार सफल है, लेकिन आप जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लें, जिससे कि आपको स्वाइन फ्लू वार्ड में रखकर ट्रीटमेंट दिया जा सके.
क्या हैं स्वाइन फ्लू के लक्षण
आपको बता दें कि स्वाइन फ्लू होने पर तेज बुखार, खांसी, जुकाम, मांसपेशियों में शिकायत रहती है. ऐसे में अगर आपको ऐसे कोई लक्षण है तो आप तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. अगर इसके बाद आप में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आता है तो घबराने के बजाय डॉक्टर की सलाह पर उपचार कराएं, जिससे कि आप अन्य लोगों को इससे बीमार होने से बचा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details