नई दिल्ली:दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल रविवार को सुबह मणिपुर जा रही हैं. वहां वो उन पीड़ित महिलाओं और उनके परिवारों से मुलाकात करेंगी, जिनके साथ बर्बरता हुई है. स्वाति के साथ DCW की सदस्य वंदना सिंह और अन्य साथी भी मणिपुर जाएंगे. स्वाति का कहना है कि वो मणिपुर जाकर महिलाओं के खिलाफ हुई यौन उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा करेंगी. इसके साथ ही यह पता लगाएंगी कि घटना को लेकर अब तक क्या कदम उठाए गए हैं? जिन महिलाओं को नग्न घुमाया गया और उनके ऊपर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया उन्हें क्या मुआवजा दिया गया है?
उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह खुद मानते हैं कि यह कोई अकेला मामला नहीं है और ऐसी घटनाएं लंबे वक्त से हो रही हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग को गंभीर शिकायतें भी मिलीं हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. स्वाति ने मणिपुर के मुख्यमंत्री और डीजेपी को भी पत्र लिखा है. उन्होंने मणिपुर की जमीनी हकीकत को समझने और महिलाओं-लड़कियों से बातचीत करने के लिए मणिपुर का दौरा करने की अनुमति मांगी, जिससे वह एक फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट सरकार को सौंप सकें."